स्नेचिंग की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा - 1 की टीम ने कार्यवाही करते हुए दो स्नेचिंग के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर जोड़ियां नाके के पास वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमेज, जसविंदर सिंह, रामकुमार, एएसआई रवि प्रकाश, जयपाल, कृष्ण, रणधीर, विमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को बाइक सहित काबू किया। पूछताछ में जिनकी पहचान शिवपुरी बी निवासी चेतन गुप्ता व तिलक नगर निवासी विशाल उर्फ गंजा के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है आरोपी चेतन की बाइक पर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि 6 जून को लक्ष्मी नगर में एक महिला पैदल जा रही थी। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ से थैला छीनकर फरार हो गए। जिसमें 15 सो रुपए, पर्स व मोबाइल फोन था। 1 जून को दोनों आरोपियों ने विकासनगर में पैदल जा रही एक लड़की के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए थे। जिसमें कागजात व पैसे भी थे। करीब 10 दिन पहले दोनों आरोपियों ने मटका चौक जगाधरी से अग्रसेन चौक जगाधरी की तरफ साइकिल सवार एक लड़की से मोबाइल छीन लिया था। आरोपी ने फिर अगले ही दिन सिविल हस्पताल जगाधरी के पास एक मकान के बाहर खड़ी महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। 3 जून को उन्होंने जम्मू कॉलोनी तुम्हें एक दुकान पर खड़ी लड़की से फिर उन्होंने मोबाइल फोन छीन लिया। 6 जून को उन्होंने फिर से कैंप यह नगर की मार्केट से ऑटो में बैठी एक महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया। अब तक आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह पता किया जाएगा कि यह और कौन-कौन सी वारदातों में शामिल थे।
.png)
.jpeg)





