Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा पुलिस ने राजस्थान में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐰𝐨 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐫𝐦𝐬 𝐬𝐮𝐩𝐩𝐥𝐢𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐞𝐢𝐳𝐞𝐝 𝟒 𝐩𝐢𝐬𝐭𝐨𝐥𝐬, 𝟑 𝐝𝐞𝐬𝐢 𝐤𝐚𝐭𝐭𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝟕 𝐦𝐚𝐠𝐚𝐳𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐩𝐨𝐬𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐍𝐮𝐡 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭.




चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के कठोल गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव कठोल निवासी मुख्य सप्लायर बिलाल को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उसकी फैक्ट्री से 3 देसी कट्टे व अवैध हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की है।

साथ ही सह-आरोपी सालाहेड़ी निवासी सकील को काबू कर उसक कब्जे से 312 बोर की दो बंदूके, एक देसी पिस्टल और 50 कारतूस की बरामद किए हैं। जिला नूंह की सीआईए टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

4 जुलाई को नूंह जिले में गिरफ्तार किए गए दो हथियार सप्लायरों गुरविंदर और मंजीत से पूछताछ के बाद अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। इन दोनों के कब्जे से पुलिस टीम ने 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन जब्त की थी।

क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने आरोपी गुरविंदर और मंजीत से पूछताछ की ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने ये हथियार कहां से खरीदे थे। कुछ सुराग मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर अवैध रूप से हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले आरोपियों को काबू किया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हथियारों के इस पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए गहन जांच की जा रही है।

Haryana Police has arrested two interstate arms suppliers and seized 4 pistols, 3 desi katta and 7 magazines from their possession in Nuh district.

Sharing the information here today, the Haryana Police spokesperson informed that arrested accused were identified as Gurvinder and Manjeet, both residents of district Bharatpur in Rajashtan.

A police team received secret information that two youth, who supplies illegal weapons, would come to Firozpur Jhirka from Rajasthan to supply illegal weapons on a motorcycle to an unknown person. Subsequently, a police team established a naka and apprehended them. On checking of their bag, 4 pistols, 3 desi katta and 7 magazines were recovered from them.

After the registration of a case against them, Police is investigating to find out the source from where the accused had bought these weapons and the destination they were heading to supply the same.


ये भी पढ़ें..







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads