युवक यहां नशा करने के बाद पास लगती कालोनी में चोरी का प्रयास भी कर चुके है. कई बार उन्होंने मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी लेकिन किसी ने भी अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
कुछ युवक यहां नशा करने के बाद पास लगती कालोनी में चोरी का प्रयास भी कर चुके है। कई बार उन्होंने मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी लेकिन किसी ने भी अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नशेडिय़ों को यहां बैठने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए।
कालोनीवासियों ने बताया कि कुछ दिन से उन्हें दिन व रात के समय मंडी परिसर से किसी की आवाजे सुनाई देती थी। जब उन्होंने यहां जाकर देखा तो उन्होंने देखा कि कई नशेड़ी किस्म के युवक वहां पर बैठे हुए थे और नशा कर रहे थे। वहां पर सीरिंज इत्यादि भी पड़ी हुई थी।
जब उन्होंने उन्हें यहां से जाने के लिए कहां तो वह उनके साथ झगड़ा करने लगे। उन्होंने बताया कि कालोनी में कई बार चोरी भी हो चुकी है और कई बार चोरी का प्रयास भी हुआ है। उन्हें शक है कि यही युवक नशा करने के बाद चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते है। इसके अलावा उनके कारण कालोनी के बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है।
उन्होंने इस बारे कई बार मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी जानकारी दी लेकिन किसी ने भी इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। जिस कारण इन युवकों का लगातार यहां पर बैठना जारी है। जिनकी संख्या भी लगातार यहां बढ़ रही है। उन्हें डर है कि यह युवक भविष्य में कालोनी में किसी वारदात को भी अंजाम दे सकते है। इसलिए इन पर अकुंश लगाया जाए।
सचिव मार्किट कमेटी, विनोद गोयल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो वह तुरंत इस पर कार्रवाई करेगें और खाली कमरे को उचित प्रकार से बंद करवाया जाएगा ताकि कोई भी यहां पर न बैठ सके।
ये
भी पढ़ें..
हरियाणा के बिजली
मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा
है. ऊर्जा विभाग
द्वारा प्रदेश की नहरों..
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जसमेर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 186, 332, 353 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया..
नगली घाट: क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है, वहीं इससे अस्थाई रास्ते के निर्माण पर एक बार फिर से लाखों रूपए का खर्च करना होगा..
.png)






