Yamunanagar - नगर निगम हाउस की बैठक 20 जुलाई को, मेयर करेंगे अध्यक्षता
city life haryanaJuly 16, 2022
0
नगर निगम हाउस की बैठक 20 जुलाई को, मेयर करेंगे अध्यक्षता
यमुनानगर। NEWS -नगर निगम हाउस की साधारण बैठक 20 जुलाई को होनी तय हुई है। मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में होनी वाली इस बैठक में शहर के विकास के साथ साथ 36 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले 24 मार्च को हाउस की बैठक हुई थी। हाउस की बैठक में पिछली बैठक में लंबित रहे प्रस्तावों व पास हुए प्रस्तावों पर कार्रवाई के बारे में भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि जनवरी -2019 में मेयर मदन चौहान व 22 पार्षदों ने शपथ ली थी। इसके बाद हाउस की पहली बैठक सितंबर-2019, दूसरी जनवरी-2020, तीसरी, जुलाई-2020, चौथी नवंबर-2020, पांचवीं बैठक 31 दिसंबर 2020 व छठी बैठक 30 जून 2021, सातवीं बैठक अगस्त 2021 में, आठवीं बैठक बीती 24 मार्च को बुलाई गई थी। मेयर मदन चौहान का कहना है कि हाउस की बैठक से शहर के विकास कार्यों में तीव्रता आएगी। नए प्रस्ताव पास होने से शहर में कई विकास कार्य करवाएं जाएंगे।