दुकानदारों का कहना है कि थोड़ी सी बरसात में यहां पानी जमा हो जाता है जो कई दिनों तक दुकानों के बाहर जमा रहता है. जिस कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है.
जिस कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है। कई बार वह इसकी पीडब्लयूडी विभाग व नगरपालिका को शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक इसकी निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
दुकानदार बलिंद्र चमरोड़ी, सोनू, कोमल, सतीश व ओमपाल ने बताया कि उनकी दुकाने बुबका चौंक के समीप रोड़ पर स्थित है। जहां अक्सर बरसाती पानी जमा होने से उन्हें परेशानी होती है। कई कई दिनों तक पानी जमा रहने से दुकानों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
जिस कारण ग्राहक भी दुकान पर आने से कतराते है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो पहुंच ही रहा है वहीं पानी जमा रहने से मच्छरों की भरमार भी है। दुकानदारों को बिमारी फैलने का डर भी सता रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी समस्या काफी पुरानी है लेकिन कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है।
अगर यही हालत रहे तो आने वाले दिनों में समस्या और अधिक विकट हो जाएगी। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए।
रादौरी रोड़ स्थित एक कालोनी में रह रहे एक
दंपति पर कुछ लोगों रंजिशन जानलेवा हमला कर दिया.जिससे दोनों
घायल हो गए आरोप है कि हमलावरों..
ये
भी पढ़ें..
रादौरी रोड़ स्थित एक कालोनी में रह रहे एक
दंपति पर कुछ लोगों रंजिशन जानलेवा हमला कर दिया.जिससे दोनों
घायल हो गए आरोप है कि हमलावरों..
.png)








