11 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सढौरा पुलिस ने 11 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सढौरा में नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मंसाराम, रिंकू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 11 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान साढोरा निवासी रोहित पुत्र कर्म सिंह के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आया था और कहां बेचने जा रहा था।
READ ALSO - Charkhi Dadri- दादरी जय जवान जय किसान नारे को कर रहा चरितार्थ: CM