प्रतापनगर व छछरौली के नंबरदारों को वितरित किए गए स्मार्टफोन
उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में नंबरदारों को स्मार्टफोन देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इंडियन बैंक के साथ समझौता किया गया है जिस के तहत नम्बरदारों को बैंक द्वारा 9 हजार रूपए का ई-कूपन दिया गया है। जिसमें नौ हजार रूपए की कीमत के मोबाइल नंबरदार अपने ई-रूपी कूपन के माध्यम से प्राप्त किए। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नियमों अनुसार सैमसंग व लावा कंपनी द्वारा स्टाल लगा कर खंड प्रतापनगर व छछरौली के 220 नम्बरदारों को मोबाइल फोन दिए गए। उन्होंने बताया कि यदि कोई नंबरदार 9000 रुपये से अधिक मूल्य का मोबाइल फोन लेना चाहता है तो वह प्रीपेड ई-वाउचर के साथ अतिरिक्त कीमत देकर अपनी पसंद का मोबाइल ले सकता है। खंड बिलासपुर व सढौरा के नम्बरदारों को 11 जुलाई 2022 को राजकीय महाविद्यालय आहड़वाला कपालमोचन बिलासपुर में मोबाईल फोन वितरित किए जाएगे। इस अवसर पर छछरौली के तहसीलदार तरुण सहोता, डीआईओ कार्यालय से आशीष, खंड प्रतापनगर व छछरौली के कानूनगो व पटवारी, विभिन्न गॉंव के नम्बरदार उपस्थित रहे।