डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में चल रहे पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर का हुआ समापन
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन कैंप का आज समापन हुआ। इस शिविर में जिला के सभी सरकारी विद्यालयों के खेल शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को प्राकृतिक आपदा व किसी भी संकट की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। नागरिक सुरक्षा अधिकारी कंपनी कमांडर अमरजीत सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों दीपक कुमार, मंथन घई, रामेश्वर दास, राकेश कुमार रोहित धीमान ,अनिल कुमार और राजेश कुमार के साथ शिक्षकों को आग लगने पर किस प्रकार बचाव कार्य किया जाना चाहिए इस बारे में प्रशिक्षण दिया।
कंपनी कमांडर अमरजीत सिंह ने कहा कि पाँच दिवसीय इस शिविर में उनकी टीम द्वारा यह प्रयास किया गया है कि शिक्षकों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके ताकि भविष्य में किसी भी कठिन परिस्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपडा ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता, नगराधीश अशोक कुमार तथा नागरिक सुरक्षा अधिकारी अमरजीत सिंह व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी डी.ए.वी विद्यालय हर प्रकार के सहयोग के लिए प्रस्तुत रहेगा।