खैर तस्कर को लिया 2 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर
CITY LIFE HARYANA | NEWS - अपराध शाखा- 1 की टीम ने कुरुक्षेत्र कोर्ट से एक खैर तस्कर को 2 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक राम कुमार, रणधी,र विमल, मुकेश की टीम ने चोरी के मामले में जेल में बंद जाटों वाला निवासी इनाम को कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वन दरोगा के साथ मारपीट कर वहां से खैर की लकड़ी चोरी की थी। आरोपी से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी आधा दर्जन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद था। खैर तस्कर के 3 साथी अभी फरार चल रहे हैं। मामले में पद दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को जैतपुर जंगल मैं आरोपी खैर की लकड़ी चोरी से काट रहे थे मौके पर वन दरोगा अजय पाल पहुंच गया आरोप है कि आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया उसकी वर्दी फाड़ दी और उसके साथ मारपीट की उसके बाद खेर चोरी कर फरार हो गए। यह संबंधित थाने में दर्ज है।
READ ALSO - Radaur- यूरिया खाद की कमी, किसानों का कहना यूरिया की फैक्ट्रियों में हो रही सप्लाई