बाजार में खाद की कमी है और किसानों को नहीं मिल रहा है. अगर जल्द ही किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर विवश होना होगा. जरूरत पड़ी तो पैक्स केंद्रो पर भी ताले लगाए जाएगें !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि यूरिया की फैक्ट्रियों में सप्लाई हो रही है। जिससे बाजार में खाद की कमी है और किसानों को नहीं मिल रहा है।
अगर जल्द ही किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर विवश होना होगा। जरूरत पड़ी तो पैक्स केंद्रो पर भी ताले लगाए जाएगें।
सरकार की मंशा किसानों की फसलों को बर्बाद करना है, क्योंकि सरकार किसानों को कारपोरेट घरानों के यहां मजदूरी कराना चाहती है। उन्होंने कहां कि हर फसल के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिलती। जिस कारण गेंहू की पैदावार भी प्रभावित हुई थी वहीं इस बार भी सरकार जानबूझ कर किसाानों की धान की पैदावार को कम करना चाहती है, जो सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है।
सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा अगर इस सप्ताह तक पैक्स केंद्रों में खाद नहीं आया तो सभी किसान पैक्स को ताला जड़ेगे और जल्द ही रणनीति बनाकर जिला कृषि विकास अधिकारी यमुनानगर के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
इस अवसर पर जयपाल चमरोडी, अशोक डांगी, रविंद्रपाल, विनोद डांगी, उदयसिंह कुंजल, बाजिंद्र राणा, महिंद्र कांबोज, मदनलाल काजंनू, गुरदयाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, ओमपाल इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..

