पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उसके भाई की हालत और अधिक गंभीर हो गई. जिस कारण वह उसे लेकर मुलाना अस्पताल पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया.
लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रैफर कर दिया गया। जहां से उसे पीजीआई भेजा गया लेकिन रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृत युवक के भाई की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिरण छप्पर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि सुबह के समय वह व उसका भाई विक्रम अपनी अपनी साईकिल पर रादौर अपने अपने काम पर जा रहे थे। जब वह रादौरी में सरकारी कालेज के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने लापरवाही करते हुए उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे उसका भाई ट्राली की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उसने आसपास के लोगों की मदद से अपने भाई को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रैफर कर दिया गया।