𝗠𝗶𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव अलाहर से दामला के लिए काम पर निकला एक व्यक्ति वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने लापता व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह के समय उसका पति दामला में काम पर जाने के लिए साईकिल पर गया था। लेकिन शाम तक वापिस नहीं लौटा तो उन्होंने पूछताछ़ शुरू की। उन्हें पता चला कि आज उसका पति दामला ही नहीं पहुंचा। उन्होंने आस पडोस व रिश्तेदारियों में भी उसकी छानबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
ये
भी पढ़ें..