अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त राहुल हुडा ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए सम्बंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई गई है। यह कमेटियां लगातार खनन क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रही है। निरीक्षण के दौरान इन कमेटियों द्वारा चालान भी किए गए है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में 47 एफआईआर की गई थी जिनमें से 41 पर कार्यवाही की गई है। अवैध खनन करने वालो से 31 लाख 14 हजार 300 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। उपायुक्त ने यह जानकारी मुख्य सचिव को विडियों कांफ्रैंस के माध्यम से आयोजित की बैठक में दी।
READ ALSO - Yamunanagar - फ्रुट रेहड़ी मार्केट और तेजली रोड पर निगम की टीम ने की छापेमारी, सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन मिलने पर काटे चालान