चार फल विक्रेताओं समेत छ: दुकानदारों के निगम की टीम ने काटे चालान
यमुनानगर | NEWS - सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर निगम की टीम ने बुधवार को रेलवे रोड व तेजली रोड स्थित विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छह दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन बरामद की गई। जिनके निगम द्वारा मौके पर ही चालान कर उनसे बरामद सामान को जब्त किया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान बताते हुए उन्हें इसका इस्तेमाल न करने पर के प्रति जागरूक भी किया।
बता दें कि एक जुलाई से 19 प्रकार की सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर निगम एरिया में इस पर पूर्ण रोक लगाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर टीमें गठित की गई है। बुधवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में बनी एएसआई कृष्ण राणा व होमगार्ड के जवानों की टीम सबसे पहले रेलवे रोड पर संत निरंकारी भवन के पास स्थित फ्रूट मार्केट पहुंची। यहां कई फल विक्रेताओं की रेहडिय़ों पर छापेमारी की गई। छापेमारी से फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान यहां चार फल विक्रेताओं के पास से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। चारों फल विक्रेताओं का मौके पर ही चालान किया गया। साथ ही उनसे बरामद की गई पॉलीथिन को जब्त किया गया। इसके बाद निगम की टीम तेजली रोड पर पहुंची। निगम की टीम ने यहां भी विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में यहां दो दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन मिली। जिस पर सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने इन दुकानदारों के चालान किए और उनसे बरामद पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। इस दौरान सभी दुकानदारों से तीन हजार जुर्माना राशि वसूल की गई।
अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन इंसान, पशुओं व पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। इसके इस्तेमाल ने अनेक जानलेवा बीमारियां होती है। इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी दुकानदार इसे न बेचे और शहरवासी इसका इस्तेमाल न करें।
READ ALSO - Yamunanagar - पिस्टल दिखाकर हमला करने के मामले में तीन आरोपी किये गिरफ्तार
READ ALSO - Yamunanagar - पिस्टल दिखाकर हमला करने के मामले में तीन आरोपी किये गिरफ्तार