लगन, मेंहनत और निष्ठा से किया कार्य : एसडीएम जसपाल सिंह गिल
यमुनानगर | NEWS - उप खजाना कार्यालय बिलासपुर में सहायक के पद पर कार्यरत गीता पाहवा लगभग 36 साल की सेवा अवधि के उपरांत सेवानिवृत्त हो गई। उनका सेवानिवृती कार्यक्रम लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल व जिला खजाना अधिकारी अश्वनी कुमार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों व मेहमानों का स्वागत किया। एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने कहा कि गीता पाहवा जिला खज़ाना यमुनानगर व उप खजाना बिलासपुर में कार्यरत रही। इस दौरान उन्होंने लगन, मेंहनत और निष्ठा से कार्य किया। उन्होंने गीता पाहवा को शुभकामनाये देते हुए कहा कि आप जिंदगी में हमेशा स्वस्थ् रहे। सभी लोगो की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। जिला खजाना अधिकारी अश्विनी कुमार ने भी सहायक गीता पाहवा की कार्यकुशलता, ईमानदारी, समय का सही सदुपयोग और प्रतिबद्धता जैसे गुणो की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्राथना करता हूं कि आप को जीवन में अपार खुशिया मिले और आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। आपकी आने वाली जिंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। जिला श्राइन बोर्ड के मेंबर सुभाष गौड और दाता राम ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एडीए वंदना चौधरी, बिलासपुर के नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, सहायक चंद्रपाल,सहायक राजस्व वीरेंद्र कुमार,रवि प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।