आजाद नगर में एक दो स्थानों पर हुआ विरोध, फिर भी निगम ने जारी रखी कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन मिलने पर निगम ने की कार्रवाई, आगे भी रहेगी जारी
यमुनानगर। NEWS - शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रवार को निगम की टीमों ने आजाद नगर व कैंप बाजार में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छह दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान आजाद नगर में एक दो दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन निगम ने विरोध के बावजूद कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के चालान किए। टीम ने सभी दुकानदारों के चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूल की और बरामद की गई सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन को जब्त किया। निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर एक जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर निगम एरिया में इस पर पूर्ण रोक लगाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को उसके नेतृत्व में बनी एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण राणा, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने आजाद नगर में विभिन्न दुकानदारों पर छापेमारी की। छापेमारी में यहां तीन दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बरामद की गई। जिनका मौके पर ही चालान किया गया। साथ ही उनसे बरामद किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान व पॉलीथिन को जब्त किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने उनका विरोध किया, लेकिन विरोध के बावजूद उन्होंने कार्रवाई जारी रखी और जिन दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन मिली, उनपर कार्रवाई की गई। उधर, कैंप में सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू सिंह, सोनी व धर्मवीर की टीम ने कैंप बाजार में छापेमारी की। यहां उन्हें तीन दुकानदारों के पास से पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद गई। सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू ने तीनों दुकानदारों के चालान कर सिंगल यूज प्लास्टिक अपने कब्जे में ली। दोनों जगह दुकानदारों से तीन हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं इसके इस्तेमाल ने अनेक जानलेवा बीमारियां होती है। यह हमारे साथ साथ पशुओं के लिए भी बहुत हानिकारक है। शहर में इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।