उपायुक्त ने उनके कार्यकाल में बेहतरीन रूप से सहयोग करने के लिए जताया सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार
यमुनानगर | NEWS - निवर्तमान उपायुक्त पार्थ गुप्ता का यमुनानगर से सिरसा में स्थानांतरण होने पर जिला सचिवालय के सभागार मेें कर्मचारियों व अधिकारियों ने उन्हेें विदाई पार्टी दी और उपायुक्त के साथ किए कार्य के अनुभव को सांझा किया। कर्मचारियों व अधिकारियों नेे कहा कि उनके साथ बिता समय काफी प्ररेणादायक रहा। उपायुक्त ने कहा कि नौकरी में तबादला होना एक आम प्रक्रिया है। यह तो चलता ही रहता है, फिर भी कर्मचारियों के साथ दिल से जुड़ाव हो जाता है और यह याद जीवन भर रहती है।
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीम के रूप में बेहतर कार्य किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भविष्य में भी नए डीसी के साथ लगन व मेहनत के साथ कार्य करना चाहिए।
सीटीएम अशोक कुमार ने उपायुक्त के साथ बिताए समय के अनुभव के बारे में बताया और कहा कि डीसी साहब से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। इस मौके पर उन्होंने डीसी साहब का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डीसी के पीए हिमांशु गौड, डीसी कार्यालय के सुपरिडैंट गुलशन कपूर, सहायक अनूप कुमार ने भी अपने अनुभव सांझा किए। डीसी,एसडीएम,डीआरओ, तहसीलदार की सभी ब्रांचों ने मिलकर उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ विनय गुलाटी, डीआईपीआरओ सुनील बसताड़ा ने भी निवर्तमान उपायुक्त को गुलदस्ते भेंट किए।
READ ALSO - Yamunanagar - चुनाभट्टी वासी जानू हत्याकांड का मुख्य आरोपी 25 हज़ार का इनामी सुमित राणा गिरफ्तार