भाजपा करेगी उपचुनाव का फैसला: हालांकि, बिश्नोई ने यह साफ किया है कि आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर भाजपा फैसला लेगी. उन्होंने कहा था कि वह और राज्य के लोग चाहते हैं कि बेटा भव्य चुनाव लड़े.
हिसार, डिजिटल डेक्स।। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर हलका में भाजपा नेताओं को अपने साथ लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत आज कुलदीप बिश्रोई अपने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलका से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे।
सोनाली फोगाट ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलका में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है। सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। लंबी बगावत के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया था। हाल ही में कांग्रेस में हुए फेरबदल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम को लेकर विचार नहीं करने के चलते वह बागी हो गए थे। खबर है कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट पर उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं।
भाजपा करेगी उपचुनाव का फैसला
हालांकि, बिश्नोई ने यह साफ किया है कि आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर भाजपा फैसला लेगी। उन्होंने कहा था कि वह और राज्य के लोग चाहते हैं कि बेटा भव्य चुनाव लड़े।
उल्लेखनीय है कि सोनाली फोगाट 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और आदमपुर हलका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफी बेहतर तालमेल है। इसके अलावा हलका में उन्होंने अपनी एक पकड़ बनाई है, जिसके चलते आज वो आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।
ये
भी पढ़ें..