हरियाणा में लंपी बीमारी से लगभग 30 हजार गौवंश ग्रस्त, भाजपा के पास गौमाता के लिए न टीकाकरण, न टीका, न दवा और न दवाई- रणदीप सिंह सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में लंपी वायरस से गायों में 𝟑 दिन में ही बढ़े 𝟒𝟖% केस बढ़ चुके हैं। लेकिन भाजपा सरकार को सिर्फ गौमाता के नाम पर राजनीति करने के सिवाय कुछ नहीं आता। गौवंश तड़प तड़प कर मर रहा है, खट्टर सरकार की तरफ से उनके उपचार के लिए न टीकाकरण है, न डॉक्टर है, न दवा है और न दवाई है। बावजूद इसके भी भाजपा-जजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार द्वारा पिछले 𝟔 सालों में जनता के साथ किए जा रहे अत्याचार व तानाशाहीनता का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने साल 𝟐𝟎𝟏𝟔 में पहले नोटबन्दी में जनता को लाईन में खड़ा कर मौत का ग्रास बनाया।
फिर 𝟐𝟎𝟏𝟕 में जीएसटी का काला कानून लाकर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, मध्यमश्रेणी के धंधे व रोजगार को खत्म किया। फिर 𝟐𝟎𝟐𝟎 - 𝟐𝟎𝟐𝟏 में लगातार 𝟐 साल कोरोना वायरस में अपनी नाकामी से जनता व मजदूर को रामभरोसे छोड़ दिया। लाखों लोग देश के अंदर मौत का ग्रास बने और अब साल 𝟐𝟎𝟐𝟐 में गौमाता को भी लंपी वायरस के चपेट में राम भरोसे छोड़ दिया है।
सुरजेवाला ने कहा कि महीने भर में ही हरियाणा प्रदेश के 𝟏𝟔 जिलों के 𝟐,𝟑𝟓𝟒 गांवों में लंपी वायरस से लगभग 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 गाय संक्रमित हैं जिनमें लगभग 𝟐𝟎𝟎 गायों की मौत हो चुकी है।
सुरजेवाला ने कहा कि महीने भर में ही हरियाणा प्रदेश के 𝟏𝟔 जिलों के 𝟐,𝟑𝟓𝟒 गांवों में लंपी वायरस से लगभग 𝟑𝟎,𝟎𝟎𝟎 गाय संक्रमित हैं जिनमें लगभग 𝟐𝟎𝟎 गायों की मौत हो चुकी है।
लंपी वायरस से संक्रमित
- पहले स्थान पर यमुनानगर में 𝟗,𝟎𝟑𝟑,
- दूसरे स्थान पर कैथल में 𝟒,𝟎𝟎𝟎,
- तीसरे स्थान पर सिरसा में 𝟑,𝟖𝟗𝟗,
- चौथे स्थान पर अम्बाला में 𝟐,𝟗𝟑𝟗,
- पांचवें स्थान पर कुरुक्षेत्र में 𝟐,𝟖𝟎𝟎,
- छठे स्थान पर महेंद्रगढ़ में 𝟐,𝟓𝟎𝟎,
- सातवें स्थान पर करनाल में 𝟏,𝟏𝟐𝟖 गाय ग्रस्त हैं।
लेकिन भाजपा-जजपा सरकार हमेशा की तरह मूकदर्शक व तमाशबीन बन बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि कैथल सहित समस्त हरियाणा की जनता व गौवंश अब राम भरोसे है। पहले कोरोना काल में भाजपा-जजपा के नुमाइंदे एयरकंडीशनर कमरों से बाहर नहीं निकले, अब लंबे समय से गौवंश व भैंसों में लंपी वायरस बीमारी के कहर से खतरा बढ़ रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहेब।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के लिए न वादा की कीमत है, न नियत है। जनता के साथ साथ अब गौमाता भी राम भरोसे छोड़ दी है। समय रहते जाग जाइये खट्टर साहेब,नहीं तो ये भोली भाली जनता जिसे भाजपा ने बार बार ठगा है।
अब आगामी समय में आपको असलियत जमीन दिखा देगी। गौमाता सड़कों पर त्रस्त है, लंपी बीमारी से ग्रस्त है। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार कोरोना काल की तरह,अब इस बीमारी में भी गौ माता की सुरक्षा करने में बिल्कुल पस्त है और लगातार निक्कमी व घमंडी खट्टर-दुष्यंत सरकार सत्ता के नशे में मस्त है।
- आखिर कब तक हरियाणा के लोग आपकी सरकार की तानाशाही का शिकार होते रहेंगे.?
- आखिर कब तक आपकी सरकार की नाकामी व विफलता का शिकार होते रहेंगे.?
- आखिर भाजपा सरकार का मनुष्य व पशुओं व पक्षियों की जिंदगियों के साथ खेलने का ये कैसा तरीका है.?
- ये पब्लिक है सब जानती है, भाजपा-जजपा के तानाशाही इरादे को बिल्कुल भाँपती है।
ये
भी पढ़ें..