ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों ने गलत तरीके से उनके गांव की पीने के पानी की पाईप लाईन का कनैक्शन लाड़वा के गांव खरकाली में स्थित एक स्कूल में कर दिया. इस कनैक्शन से वह पूरा दिन पानी का यूज बड़े स्तर पर कर रहा है.
जिस कारण उनके गांव में पानी की किल्लत हो रही है। पिछले तीन दिनों से लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। रोष स्वरूप ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और दूसरे जिले में दिया गया कनैक्शन काटने की मांग की।
गांव बापा निवासी बलजीत सिंह, निवर्तमान ब्लाक समिति सदस्य राजेश बापा, कर्ण, सुरती देवी, कमलेश, परमजीत कौर, परमिंद्र कौर, सुखविंद्र सिंह, रणजीत, छिंदा, रोबिन, रामपाल व गौरव इत्यादि ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों ने गलत तरीके से उनके गांव की पीने के पानी की पाईप लाईन का कनैक्शन लाड़वा के गांव खरकाली में स्थित एक स्कूल में कर दिया।
इस कनैक्शन से वह पूरा दिन पानी का यूज बड़े स्तर पर कर रहा है। यहां तक कि पार्क में पानी भी इसी पाईप लाईन का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे गांव में करीब 50 घरों में पिछले 10 दिनों से पानी की किल्लत हो रही है। पानी न मिलने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए तरस रहे है। जिस गांव में यह स्कूल वह कुरूक्षेत्र जिले में पड़ता है। ऐसे में कनैक्शन देना नियमों के खिलाफ है।
मामले की शिकायत उन्होंने लिखित में एसडीओ रादौर को दी थी और स्कूल का कनैक्शन काटने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होने मांग की कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
एसडीओ, रवि नायक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों गांवो की पहले लाईन एक ही थी। जिस कारण यह कनैक्शन हो पाया है। लेकिन अब वहां कनैक्शन नहीं दे सकते। जिसको लेकर वह गांव में भी गए थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस मामले को बैठकर निपटाने की बात कही। जिस पर उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। उसके बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
एसडीओ, रवि नायक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों गांवो की पहले लाईन एक ही थी। जिस कारण यह कनैक्शन हो पाया है। लेकिन अब वहां कनैक्शन नहीं दे सकते। जिसको लेकर वह गांव में भी गए थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस मामले को बैठकर निपटाने की बात कही। जिस पर उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। उसके बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
ये
भी पढ़ें..