जठलाना पुलिस। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
सीआईए-वन में तैनात कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पालेवाला निवासी सत्यम उर्फ नान स्टाप बाइक पर अलाहर गांव की ओर से गांव खंडवा की ओर आ रहा है। आरोपी के पास देशी कट्टा है। सूचना पर उन्होंने रेड की और आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।
ये
भी पढ़ें..
रादौर, सीएम विंडो पर आने वाली
शिकायतों के निपटारे के लिए साप्ताहिक बैठक का आयोजन एमीनेंट पर्सन नरेंद्र राणा
गोलनी के नेतृत्व में किया गया जिसमें विभिन्न..
वर्ष 2022 में अपराध से जुडे़ मामलों की जांच में उच्च पेशेवर मानको को बनाए रखने हुए ‘‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक‘‘ से अलंकृत करने के लिए चुना गया है..
.png)







