Radaur- पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया
city life haryanaAugust 13, 2022
0
जठलाना पुलिस।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गुप्त सूचना के आधार पर जठलाना पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव पालेवाला निवासी सत्यम उर्फ नान स्टाप के रूप में हुई। युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीआईए-वन में तैनात कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पालेवाला निवासी सत्यम उर्फ नान स्टाप बाइक पर अलाहर गांव की ओर से गांव खंडवा की ओर आ रहा है। आरोपी के पास देशी कट्टा है। सूचना पर उन्होंने रेड की और आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।