पुलिस ने शिकायत पर पति राजू, ससुर कर्मसिंह, सास लक्ष्मी देवी, ननद पूनम व मामी सास सुनीता के खिलाफ धारा 323 व 498ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर पति राजू, ससुर कर्मसिंह, सास लक्ष्मी देवी, ननद पूनम व मामी सास सुनीता के खिलाफ धारा 𝟑𝟐𝟑 व 𝟒𝟗𝟖ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी राजु निवासी बस्ती जोधेवाला लुधियाना के साथ 2013 में हिंदु रिति रिवाज के अनुसार हुई थी और शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़ कर दान दहेज दिया था। जिस पर उनका करीब पांच लाख रुपये का खर्चा आया था।
शादी के कुछ दिन बाद मेरा पति, सास, ससुर तथा मामी सास ने मुझे दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करना शुरू कर दिया। कई बार उसके साथ मारपीट भी हो चुकी है। दो तीन बार रिशतेदारों की पंचायत बुलाई जिसमें उन्होंने अपनी गलती की माफी भी मांगी।
लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से मेरे साथ मारपीट की जाती और दहेज की मांग शुरू कर दी गई। उसके पति ने उसको खर्चा पानी देना भी बंद कर दिया जिस कारण उसे अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करने में परेशानी आ रही है।
कुरुक्षेत्र के
मसाना गांव में देश का विश्व स्तरीय शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है. इस स्मारक पर लगभग
200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मानवीय कार्य
के लिए पंचनद स्मारक..
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है. जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह..
अनिल विज के आने की सूचना क्षेत्र के लोगों को लगी तो उनमें यह चर्चा आम हो गई कि क्या अनिल विज के आने से इन खस्ताहाल सड़कों की हालत में कोई सुधार होगा या नहीं..
ये
भी पढ़ें..


