Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट, हर संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट


यमुनानगर | NEWS -
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जानकारी देते हुये बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में राष्ट्रीय पर्व-स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त 2022 को अनाज मंडी रादौर व अनाज मंडी जगाधरी और बिलासपुर में मनाया जायेगा। इस बार अनाज मंडी रादौर में श्री अनिल विज माननीय गृह मंत्री हरियाणा सरकार व जगाधरी में कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद ध्वजारोहण करेंगे।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह नाके स्थापित किये गये हैं। कडी सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा सदिग्धो पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्ति वाहनों को चैक किया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपनें-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखनें हेतु भीड-भाड इलाकों में गस्त पडताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही सभी थाना व क्राईम युनिट द्वारा भी इलाको में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चैक किया जा रहा है।
 
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुये चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वी0 आई0 पी0 महोदय की पूर्ण रूप से सुरक्षा करना और समारोह को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना ही इस ड्यिूटी का मुख्य उद्देश्य है।

असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील :- पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे। और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads