Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस, सीएम होंगे शामिल


𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗵𝗶𝗲𝗳 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗠𝗮𝗻𝗼𝗵𝗮𝗿 𝗟𝗮𝗹 𝘀𝗮𝗶𝗱 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗶𝗻 𝘃𝗶𝗲𝘄 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗮𝗻𝗻𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗺𝗮𝗱𝗲 𝗯𝘆 𝗣𝗿𝗶𝗺𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿, 𝗦𝗵. 𝗡𝗮𝗿𝗲𝗻𝗱𝗿𝗮 𝗠𝗼𝗱𝗶 𝘁𝗼 𝗼𝗯𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲 𝗔𝘂𝗴𝘂𝘀𝘁 𝟭𝟰 𝗮𝘀 𝗣𝗮𝗿𝘁𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗛𝗼𝗿𝗿𝗼𝗿𝘀 𝗥𝗲𝗺𝗲𝗺𝗯𝗿𝗮𝗻𝗰𝗲 𝗗𝗮𝘆 (𝗩𝗶𝗯𝗵𝗮𝗷𝗮𝗻 𝗩𝗶𝗯𝗵𝗶𝘀𝗵𝗶𝗸𝗮 𝗦𝗺𝗿𝗶𝘁𝗶 𝗗𝗶𝘄𝗮𝘀'), 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲 𝗚𝗼𝘃𝗲𝗿𝗻𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗵𝗮𝘀 𝗱𝗲𝗰𝗶𝗱𝗲𝗱 𝘁𝗼 𝗼𝗿𝗴𝗮𝗻𝗶𝘇𝗲 𝗮 𝘀𝘁𝗮𝘁𝗲-𝗹𝗲𝘃𝗲𝗹 𝗽𝗿𝗼𝗴𝗿𝗮𝗺𝗺𝗲 𝘁𝗼 𝗼𝗯𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲 𝘁𝗵𝗲 𝘀𝗮𝗺𝗲 𝗮𝘁 𝗞𝘂𝗿𝘂𝗸𝘀𝗵𝗲𝘁𝗿𝗮.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फैसला लिया है कि 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों को विभाजन की विभीषिका में बलिदान देने वालों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। यह दिवस उन सभी लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर है, जिन्होंने विभाजन के समय अपनी जान गंवाई या अपने घरों को छोड़ा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश जब आजाद हुआ, तब एक ओर जहां खुशी थी वहीं दूसरी ओर देश को बंटवारे का दंश भी झेलना पड़ा। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह विभाजन साधारण नहीं था, वैसे कोई विभाजन साधारण नहीं होता लेकिन भारत का मामला और भी दर्द भरा रहा है।

𝐓𝐨 𝐨𝐛𝐬𝐞𝐫𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐲, 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐚𝐥𝐬 (𝐕𝐢𝐛𝐡𝐚𝐣𝐚𝐧 𝐕𝐢𝐛𝐡𝐢𝐬𝐡𝐢𝐤𝐚 𝐒𝐦𝐚𝐫𝐚𝐤) 𝐚𝐫𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐚𝐭 𝐝𝐢𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐜𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲'𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐥𝐝-𝐜𝐥𝐚𝐬𝐬 ‘𝐒𝐡𝐚𝐡𝐞𝐞𝐝𝐢 𝐒𝐦𝐚𝐫𝐚𝐤’ 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐬𝐚𝐧𝐚 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚 𝐚𝐭 𝐚 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐬. 𝟐𝟎𝟎 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬. 𝐅𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐡𝐮𝐦𝐚𝐧𝐢𝐭𝐚𝐫𝐢𝐚𝐧 𝐰𝐨𝐫𝐤, 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐧𝐚𝐝 𝐒𝐦𝐚𝐫𝐚𝐤 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐝𝐨𝐧𝐚𝐭𝐞 𝟐𝟓 𝐚𝐜𝐫𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐥𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐎𝐧𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐡 ‘𝐒𝐚𝐦𝐚𝐫𝐚𝐤’ 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐚𝐭 𝐁𝐚𝐝𝐤𝐡𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐅𝐚𝐫𝐢𝐝𝐚𝐛𝐚𝐝, 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫.


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को इस दिन के माध्यम से याद दिलाया जाएगा कि देश की आजादी के जश्न से पहले हमें उन्हें याद करना चाहिए, जिन्होंने पीड़ा और दर्द झेला। इसी याद को बनाए रखने के लिए प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विभाजन विभीषिका स्मारक बनाए जा रहे हैं। 

कुरुक्षेत्र के मसाना गांव में देश का विश्व स्तरीय शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है। इस स्मारक पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मानवीय कार्य के लिए पंचनद स्मारक ट्रस्ट ने 25 एकड़ भूमि सरकार को दान में देने की घोषणा की है। ऐसा ही एक स्मारक फरीदाबाद के बड़खल में बनाया गया है।

मनोहर लाल ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता रहेगा कि सामाजिक एकता के सूत्र टूटते हैं तो देश भी टूट जाया करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को मनाने की घोषणा इसी उद्देश्य से की थी कि हर भारतीय इस दिन को याद कर राष्ट्र की एकता के प्रति प्रेरित और समर्पित हो। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगा। 

इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। आपसी एकता बढ़ेगी तो वैमनस्यता अपने आप दूर होगी। मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें वसुधैव कुटुम्बकम् का पाठ पढ़ाती है। हमें जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें..


अनिल विज के आने की सूचना क्षेत्र के लोगों को लगी तो उनमें यह चर्चा आम हो गई कि क्या अनिल विज के आने से इन खस्ताहाल सड़कों की हालत में कोई सुधार होगा या नहीं..















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads