शहर में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है, जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्कूलों और अन्य गणमान्य नागरिक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं.
वही, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने कविता पाठन व फैंसी ड्रेस आदि अनेक गातिविधिायों मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया व देश के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया।
केसरिया, सफेद व हरे रंग की मनमोहक पोशाकों में सजे तथा हाथ में तिरंगा लिए नन्हें मुन्हें बच्चे जब मंच पर पहुँचे तो सारा वातावरण ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम्’ की आवाज से गूँज उठा। विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहरवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी प्रमोद कुमार का बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा यात्रा स्कूल प्रांगण से शुरू होकर लक्ष्मी गार्डन, इंदिरा गार्डन, आईटीआई चौक, वर्कशाप रोड, लेबर कॉलोनी व अन्य मुख्य मार्गों से होती हुई निकली। यात्रा में शामिल बच्चे देशभक्ति के गीत गाते तथा वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाते चल रहे थे। तिरंगा यात्रा जहां-जहां से निकली वहीं पर सभी शहरवासियों ने जयहिंद के साथ उनका अभिवादन किया।
स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा का जो अभियान चलाया गया है। उसमें सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इससे जहां लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो रही है। वहीं वे आपसी प्रेम व भाईचारे को भी समझ रहे हैं।
स्कूल की प्रिंसीपल डॉ-बिंदु शर्मा ने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं। ऐसे में यदि बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना भरी जाए तो वे कल को देश की मजबूती में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी उद्देश्य से स्कूल द्वारा प्रत्येक पर्व व त्योहार को मिल-जुलकर मनाया जाता है।
डीएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा जी के निर्देशानुसार तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिस जोश व देशभक्ति की भावना से यात्रा निकाली वह काफी सराहनीय है। मौके पर एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा, उप निरीक्षक नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
डीएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा जी के निर्देशानुसार तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिस जोश व देशभक्ति की भावना से यात्रा निकाली वह काफी सराहनीय है। मौके पर एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा, उप निरीक्षक नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
ये
भी पढ़ें..
.png)










