शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जन समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर लोगों की जन समस्याएं सुनी व उनका समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें, एक ही कार्य के लिए जनता को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े यह बात अधिकारी अपने ध्यान में रखे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना के महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत नागरिकों की उम्र जब 60 साल की हो जाएगी तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन अपने आप ही शुरू हो जाएगी इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 2 महीने में 10,000 से ज्यादा नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन परिवार पहचान पत्र के माध्यम से शुरू की गई है जिससे बुजुर्गों में खुशी व उत्साह है। हरियाणा की भाजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आंकड़े इक_े कर लोगों के जन कल्याण के लिए योजनाओं को लागू कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का हरियाणा में मजबूत संगठन है, पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमूख, मंडल, जिला व प्रदेश की सभी ईकाइयां मेहनत से कार्य कर भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान कर रही हैं।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से अब तक लगभग 5 करोड़ से ज्यादा योग्य बीपीएल नागरिकों के 40000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नि:शुल्क इलाज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विभिन्न हस्पतालों में करवाया जा चुका है इतने बड़े लेवल की यह पूरे विश्व में पहली योजना है जो सफलतापूर्वक चल रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्योरा, मेरा पानी-मेरी विरासत आदि योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे किसान भाइयों को अत्यधिक लाभ हो रहा है।
READ ALSO - Yamunanagar - जिला पुलिस ने 9 माह में 113 मामले दर्ज कर 176 नशा तस्करो को पहुंचाया जेल
READ ALSO - Yamunanagar - जिला पुलिस ने 9 माह में 113 मामले दर्ज कर 176 नशा तस्करो को पहुंचाया जेल