यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस जंहा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है वहीं अब नशे का सेवन करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी,खासकर अवैध शराब पिलाने वालों पर एवं सुखा नशा बेचने वालों पर। जिला को पूरी तरह नशा मुक्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस के अधिकारी गांव- गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने वर्ष 2022 में अब तक मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 113 मामले दर्ज किए हैं और लाखों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 176 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान 1 किलो 602 ग्राम स्मैक, 2 किलो 856 ग्राम अफीम,7 किलो 700 ग्राम अफीम के पेड़, 51 किलो चूरा पोस्त, 40 किलो 686 ग्राम गांजा/गांजा पत्ती तथा करीब 9876 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल व 19670 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व 100 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है,वहीं नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान में भविष्य में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं जो काफी सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। नशा मुक्ति मुहीम “सही राह” के बैनर तले पुलिस जागरूकता वा कार्यवाही दोनों कर रही है। अब तक के लगे आवासीय कैंप में सैकड़ों युवाओं का नशा छुड़ाया जा चुका है READ ALSO - Panchkula- आयल टैंकर ने स्कूटर सवार पति-पत्नी को कुचला, हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत
Yamunanagar - जिला पुलिस ने 9 माह में 113 मामले दर्ज कर 176 नशा तस्करो को पहुंचाया जेल
September 10, 2022
0
लाखो रुपए के मादक पदार्थ भी किये बरामद
Tags