Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- आयल टैंकर ने स्कूटर सवार पति-पत्नी को कुचला, हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत


पंचकूला के चंडीमंदिर स्थित टोल प्लाजा पर दवाई लेने जा रहे स्कूटर सवार दंपति को आयल टैंकर ने कुचल दिया.



पंचकूला, डिजिटल डेक्स।।
आयल टैंकर ने स्कूटर सवार पति-पत्नी को कुचला।

हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत।

पंचकूला के चंडीमंदिर स्थित टोल प्लाजा पर दवाई लेने जा रहे स्कूटर सवार दंपति को आयल टैंकर ने कुचल दिया।

पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ 𝐈𝐏𝐂 की धारा 𝟐𝟕𝟗 और 𝟑𝟎𝟒𝐀 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश की शुरू।

टैंकर लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने टोल प्लाजा के पास रोक लिया लेकिन चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया।

पुलिस आरोपी टैंकर चालक की तलाश में जुटी।

वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी तफ्तीश की शुरू।

मृतकों की पहचान पिंजौर निवासी 𝟕𝟑 वर्षीय तिलक राज शर्मा और 𝟔𝟓 वर्षीय सूचित सहज के रूप में हुई।

पुलिस ने मृतकों के शव पंचकूला के सेक्टर 𝟔 स्थित नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाए।

मामले में जांच अधिकारी अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलक राज शर्मा अपनी पत्नी के साथ पंचकूला के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ऑयल टैंकर ने उन्हें कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही स्कूटर ने चंडीमंदिर स्थित ट्रैफिक लाइट पार किया तो पीछे से आ रहे हैं पेट्रोल के खाली टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दंपति टैंकर के पिछले टायरों के नीचे आ गया और टैंकर उनको को चलते हुए आगे निकल गया।

जानकारी के अनुसार तिलक राज शर्मा सेना से रिटायर थे, कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी सूचित सहज के घुटने का एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था।

दंपत्ति अस्पताल चेकअप कराने और दवाई लेने जा रहा था।

मृतक के बेटे को हादसे की सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें..
































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads