𝐈𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐊𝐡𝐚𝐫𝐢𝐟 𝐨𝐟 𝐩𝐮𝐥𝐬𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐢𝐥𝐬𝐞𝐞𝐝𝐬 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐥𝐲 𝐦𝐨𝐨𝐧𝐠, 𝐠𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝𝐧𝐮𝐭, 𝐚𝐫𝐡𝐚𝐫 , 𝐮𝐫𝐚𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐢𝐥 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧 𝐢𝐧 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝟏𝟎𝟎 𝐦𝐚𝐧𝐝𝐢𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝟏, 𝟐𝟎𝟐𝟐. 𝐖𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐫𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐜𝐫𝐨𝐩𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 – 𝟐𝟎𝟐𝟐-𝟐𝟑, 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲, 𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐫𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐡𝐚𝐬𝐬𝐥𝐞 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐮𝐫𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐜𝐫𝐨𝐩𝐬 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐝𝐨 𝐧𝐨𝐭 𝐟𝐚𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐲 𝐢𝐧𝐜𝐨𝐧𝐯𝐞𝐧𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद 1 अक्टूबर, 2022 से की प्रारंभ होगी। इस दौरान मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की खरीद होगी। फसलों की खरीद के लिए प्रदेश में 100 से अधिक मण्डियों की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विपणन सत्र - 2022-23 के दौरान खरीफ फसलों की खरीद के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।
मुख्य सचिव आज यहां विपणन सत्र - 2022 23 के दौरान खरीफ फसलों की खरीद के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
संजीव कौशल ने निर्देश देते हुए कहा कि फसलों की समयबद्ध तरीके से खरीद, उसकी स्टोरेज तथा मंडियों में गनी बैग्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।
खरीफ फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी
बैठक में बताया गया कि विपणन सत्र 𝟐𝟎𝟐𝟐-𝟐𝟑 के दौरान मूंग की खरीद 𝟏 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 𝟏𝟓 नवंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक जारी रहेगी। मूंगफली की खरीद 𝟏 नवंबर से 𝟑𝟏 दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक की जाएगी। इसके अलावा, अरहर, उड़द और तिल की खरीद 𝟏 दिसंबर से शुरू होगी और 𝟑𝟏 दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक जारी रहेगी। खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि राज्य खरीद एजेंसियों जैसे हरियाणा राज्य भंडारण निगम और हैफेड के अलावा नैफेड द्वारा खरीफ फसलों की खरीद की जाएगी।
खरीफ फसलों की निर्बाध खरीद के लिए 100 से अधिक मण्डियों की व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि खरीफ फसलों की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में मण्डिय़ों की व्यवस्था की गई है। मूंग की खरीद के लिए 𝟏𝟔 जिलों में 𝟑𝟖 मंडियां, अरहर की खरीद के लिए 𝟏𝟖 जिलों में 𝟐𝟐 मंडियां, उड़द की खरीद के लिए 𝟕 जिलों में 𝟏𝟎 मंडियां, मूंगफली की खरीद के लिए 𝟑 जिलों में 𝟕 मंडियां तथा तिल की खरीद के लिए 𝟐𝟏 जिलों में 𝟐𝟕 मंडियां खोली गई हैं।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष मूंग की 𝟒𝟏,𝟖𝟓𝟎 मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। इसी प्रकार अरहर की 𝟏𝟎𝟒𝟒 मीट्रिक टन, उड़द का 𝟑𝟔𝟒 मीट्रिक टन, तिल का 𝟒𝟐𝟓 मीट्रिक टन तथा मूंगफली का 𝟏𝟎,𝟎𝟏𝟏 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, कृषि विभाग के महानिदेशक हरदीप सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुजान सिंह, हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये
भी पढ़ें..
.png)









