टीबी के मरीजो को दिया प्रोटीन युक्त आहार
रादौर, डिजिटल डेक्स।। निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत सीएचसी नाहरपुर की एसएमओ डा. सुमिता संधू ने टीबी के चार मरीजों को गोद लिया। जिसके तहत इन मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया गया।
जिसमें काले चले, सोयाबीन, घी, बेसन, दाले व प्रोटीन पाऊडर शामिल था। डा. सुमिता संधू ने कहा कि सरकार की ओर से टीबी मुक्त अभियान चलाया गया है। जिसके तहत 2025 तक केंद्र सरकार देश केा टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
लेकिन प्रदेश सरकार इस अभियान को वर्ष 2023 में ही पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि टीबी की दवाई खाने के दौरान मरीज को प्रोटीन युक्त आहार की आवश्यकता होती है।
अगर मरीज को प्रोटीन युक्त आहार न मिले, तो मरीज के शरीर में कमजोरी आ जाती है। विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि टीबी के मरीज को दवाई व उसके पोषण को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
ये
भी पढ़ें..
विधायक डा. बीएल सैनी ने अपने कार्यालय पर लोगों
की समस्याओं को सुना। लोगों ने गांवो में रूके विकास कार्यो की समस्याओं को उनके
समक्ष रखा
.png)




