महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की जब स्कूल जाती है तो गांव के ही महावीर, मोहित, पंकज, विक्रम व रोहित के उसे रास्ते में रोककर छेडख़ानी करते है.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही पांच युवकों पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेडख़ानी करने का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शिकायत पर पोक्सो एक्ट व धारा 𝟑𝟐𝟑, 𝟑𝟒𝟏, 𝟓𝟎𝟔 व 𝟑𝟒 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की जब स्कूल जाती है तो गांव के ही महावीर, मोहित, पंकज, विक्रम व रोहित के उसे रास्ते में रोककर छेडख़ानी करते है। इस बारे उन्होंने उक्त युवकों के घर शिकायत की जिसके कुछ दिनों बाद एक बार फिर से युवकों ने उसके साथ छेडख़ानी करनी शुरू कर दी।
जब उन्होंने उनका विरोध किया तो उक्त युवकों ने उनके घर पर आकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
ये
भी पढ़ें..
.png)









