स्वच्छता के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना
नहीं की जा सकती.
रैली को प्रिंसिपल बालकृष्ण ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान स्कूल छात्रों ने स्कूल के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान रक्तदान महादान विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से स्मृति प्रथम ने बाजी मारी और प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि नैंसी ने द्वितीय, कक्षा आठवीं से आर्यन प्रथम, जागृति और खुशी ने द्वितीय, कक्षा 9वीं से शगुन ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय तथा भूमिका ने तृतीय, कक्षा दसवीं से दिनेश प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय और साहिल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेताओं को प्रिंसिपल बालकृष्ण ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई अवश्य रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..