अपराध शाखा-2 की टीम ने लूटने का प्रयास करते गैंगस्टर काला राणा गैंग से जुड़े दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध हथियारों के साथ 7 जिंदा कारतूस किए बरामद
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने गैंगस्टर काला राणा के गैंग से जुड़े हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा-2 की गाड़ी पटरी पर पहुंची तो दोनो आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ पुलिस की गाड़ी के आगे बाइक लगा कर रोक लिया और लूट करने की कोशिश की। टीम ने आकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में जिनकी पहचान सुभाष नगर निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बाबा व प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शुभम के नाम से हुई। आरोपी सिमरनजीत सिंह से एक देशी पिस्टल व 5 जिंदा राउंड बरामद हुए। जबकि आरोपी शुभम से एक देशी कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपियों से एक बाइक भी बरामद हुई है।
आरोपी सिमरनजीत जेल में बंद काले राणे के भाई सूर्य प्रताप सिंह उर्फ नोनी के संपर्क में था। इस के कहने पर ही इसने और शुभम ने लक्ष्मी गार्डन काले राणे के घर पर हथियार जमा किए थे। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बाइक के साथ छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने मामले में खुर्द-बुर्द की धारा भी इजाद की है।
आरोपी सिमरनजीत जेल में बंद काले राणे के भाई सूर्य प्रताप सिंह उर्फ नोनी के संपर्क में था। इस के कहने पर ही इसने और शुभम ने लक्ष्मी गार्डन काले राणे के घर पर हथियार जमा किए थे। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बाइक के साथ छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने मामले में खुर्द-बुर्द की धारा भी इजाद की है।
दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी सिमरनजीत पर पहले भी शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी बीच रास्ते में रोककर लूट गिरोह योजना बना रहे थे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये
भी पढ़ें..
श्रीमाता मनसा देवी: ज्ञानचंद गुप्ता ने 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के दिये निर्देश
