रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक बैठक का आयोजन किया गया
रादौर, डिजिटल डेक्स।। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएमओ डा. विजय परमार ने की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांव के आरएमपी चिकित्सकों के अलावा आशा वर्कर ने भाग लिया।
डा. विजय परमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को टीबी की बीमारी के लक्षणों बारे जानकारी देते हुए कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा पुरानी खांसी, बलगम में खून आना, शाम को तेज बुखार आना, भूख में कमी होना, वजन में गिरावट होना, रात को ठंडा पसीना आना इसके लक्षण है। टीबी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है।
उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी का इलाज सरकारी अस्पताल में बिल्कुल निशुल्क है। इसके साथ साथ टीबी से संक्रमित व्यक्ति को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपए की सहायता राशि भी दी जाती है। इस दौरान उन्होंने सभी आरएमपी चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए गए कि वो अपने-अपने क्षेत्र से टीबी के सैंपल समय-समय पर कराना सुनिश्चित करें। जिसके लिए सभी को टीबी के सैंपल की रेफरल पर्ची भी दी गई। मौके पर दंत सर्जन डा. पल्लवी मार्या सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
और ये
भी पढ़ें..