पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। त्योहारों के अवसर पर बाजारों में भीड़ उमड़ती है। भीड का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व आसानी से इसका फायदा उठाकर अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हैं। घटना शहरवासियों या कारोबारियों से ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।
दीपावली पर्व को लेकर यमुनानगर पुलिस अलर्ट है। यमुनानगर पुलिस भीड़भाड़ वाले बाजारों, मार्किट, माल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सभी होटल, ढाबा, रेस्ट्रोंट, धर्मशालाओं को चेक करें।
पुलिस अधीक्षक नें जिला से लगते बॉर्डर नाकों को भी अलर्ट किया गया है ताकि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो। इस सबंध में पुलिस अधीक्षकनें आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता या किसी प्रकार की सदिंग्ध वस्तु पाई गई तो उस वस्तु को छुनें से बचे औऱ तुरंत संबंधित थाना या डायल 𝟏𝟏𝟐 पर सूचना दें।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नें एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा को भी ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु से चलानें हेतु निर्देश दिए गये। इस सन्दर्भ में एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के सीजन में बाजारों में खरीददारी करते समय अपनें वाहनों को सही जगह पर पार्क करें, सडक किनारें या बीच में वाहनों को पार्क ना करें अगर कोई वाहन अवैध जगहों पर पार्क पाया गया तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम 𝟏𝟗𝟖𝟖 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक नें आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व लावारिस वस्तु को न छुए और न ही किसी अन्य व्यक्ति को छूने दें। आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरंत संबंधित थाना या डायल 𝟏𝟏𝟐 पर सूचना दें। प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालन करें। इसके साथ ही दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि सार्वजिक स्थान पर शराब पीनें और हुडदंगबाजी करनें वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें और हुंडदगबाजी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नें महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों के समय मार्किट में खरीददारी करते समय पहनी हुई गोल्ड ज्यूलरी के संबंध में सावधान रहें। अगर कोई व्यकित या वाहन सदिंग्ध वाहन आपके नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त डॉयल 𝟏𝟏𝟐 पर दें और अपनें आस पास के वाहनें से अलर्ट रहें अगर कोई वाहन बार-बार इधर उधर आ रहा है तुरंत डॉयल 𝟏𝟏𝟐 पर सूचित करें।
और ये
भी पढ़ें..