अपराध शाखा- 2 की टीम ने चोर को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा- 2 की टीम ने चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की फिराक में एक युवक मानकपुर लक्कड़ मंडी के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी फिरोज खान पुत्र नूर खान के नाम से हुई। इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को आरोपी ने गांधी नगर एरिया में सुने पड़े मकान के ताले तोड़कर ज्वेलरी नकदी व अन्य सामान चोरी किया था। यह मामला गांधीनगर थाने में दर्ज है। आरोपी ने दिन में रैकी की कर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।