कुछ दिन पहले निगमायुक्त ने औचक निरीक्षण कर सीएसआई को दिए थे निर्देश
यमुनानगर। NEWS - शहर में कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा उठान की अब समस्या नहीं रहेगी। इस समस्या को खत्म करने के साथ साथ खुले में कचरा फेंकने वालों की शिकायत करने के लिए निगम ने जोन एक के सभी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करवा दिए है। कचरा उठान न होने पर अब लोग इन नंबरों पर शिकायत कर कचरे का उठान करवा सकेंगे। इसके अलावा जो लोग खुले में कचरा फेकेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई को भी इन्हीं नंबरों पर शिकायत की जा सकेगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जोन एक में कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कचरा उठान के बाद भी कई कलेक्शन प्वाइंट पर लोगों द्वारा गिराया हुआ कचरा मिला था। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि लोग डस्टबिन होने के बावजूद यहां खुले में कचरा फेंक कर जाते है। वहीं, लोगों ने बताया था कि कई बार तक काफी समय तक यहां से कचरे का उठान नहीं होता। जिस पर निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सीएसआई हरजीत सिंह को जोन एक के सभी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करने के आदेश दिए थे। वहीं, आसपास के लोगों को खुले में कचरा डालने वालों की शिकायत भी इन नंबरों पर करने का आह्वान किया था।
कचरा उठान न होने पर इन नंबरों पर दे सूचना -
जोन नंबर एक में कचरा उठान न होने पर शहरवासी वार्ड नंबर एक में सुपरवाइजर गोविंद के नंबर 8168353262 पर, वार्ड नंबर दो में सुपरवाइजर गौतम के नंबर 8307168227 पर, वार्ड नंबर तीन में राकेश के नंबर 9068970755 पर, वार्ड नंबर चार में सुपरवाइजर शंटी के नंबर 8814005911 पर, वार्ड नंबर पांच में सुपरवाइजर राजेश के नंबर 8307703913 पर, वार्ड नंबर छह में सुपरवाइजर शुभम के मोबाइल नंबर 8295898957 पर, वार्ड नंबर सात में सूपरवाइजर अमित के नंबर 7206298134 पर, वार्ड नंबर आठ में सुपरवाइजर अंकित के मोबाइल नंबर 8295552936 पर, वार्ड नंबर नौ में सुपरवाइजर सतीश के मोबाइल नंबर 9315384415 पर, वार्ड नंबर 10 में सुपरवाइजर अजय के मोबाइल नंबर 9518030105 पर और वार्ड 11 में सुपरवाइजर साहिल के मोबाइल नंबर 8930186878 पर संपर्क कर सकते है। इनके अलावा उठान न होने पर वार्ड नंबर एक से तीन तक एसआई अमित कांबोज के नंबर 8059992900, वार्ड नंबर चार, आठ व नौ में एसआई प्रदीप दहिया के नंबर 9671500070, वार्ड नंबर पांच से सात तक एएसआई सचिन कांबोज के नंबर 7404310007 और वार्ड 10 व 11 में एसआई बिट्टू के नंबर 8708530851 पर कचरा उठान न होने पर शिकायत कर सकते है।