Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - निगम का बड़ा एक्शन प्लान - कलेक्शन प्वाइंटों पर कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई, निगरानी के लिए तैनात होंगे कर्मी

कचरा उठान न होने पर शिकायत करने को कलेक्शन प्वाइंटों पर ही अंकित होंगे सेनेटरी इंस्पेक्टर के नंबर

कचरा उठान को लेकर निगमायुक्त ने किया शहर का दौरा कर सीएसआई को दिए निर्देश



यमुनानगर। NEWS - कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर खुले में कचरा फेंकने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। खुले में कचरा फेंकने वाले का निगम द्वारा चालान किया जाएगा। यह निर्देश निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कचरा उठान को लेकर जोन नंबर एक के विभिन्न कलेक्शन प्वाइंट का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएसआई हरजीत सिंह को दिए। निरीक्षण के दौरान कचरा उठान के बाद भी कई कलेक्शन प्वाइंट पर लोगों द्वारा गिराया हुआ कचरा मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि लोग डस्टबिन होने के बावजूद यहां खुले में कचरा फेंक कर जाते है। निगमायुक्त ने सीएसआई हरजीत सिंह को कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने, प्वाइंटों की निगरानी करने के लिए एजेंसी के कर्मचारी तैनात करने, प्वाइंटों पर कचरा उठान न होने पर शिकायत करने के लिए संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर का नंबर अंकित करवाने व जिन प्वाइंट पर डस्टबिन नहीं है, वहां पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने रेलवे रोड पर हिंदुस्तान मोटर्स, सिक्का फर्नीचर, ईएसआई अस्पताल, कपिल अस्पताल व मॉडल टाउन में रिक्शा चौक के पास बने कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएसआई हरजीत सिंह, एएसआई सचिन कांबोज व अन्य अधिकारी थे। निरीक्षण के दौरान इन प्वाइंटों से कचरा उठान तो होता मिला, लेकिन उठान के बाद भी कुछ लोगों द्वारा मौके पर कचरा डाला हुआ मिला। इस दौरान निगमायुक्त ने आसपास के लोगों से बातचीत की और उनसे खुले में कचरा डालने वालों के बारे में पूछा।


निगमायुक्त ने लोगों को कहा कि अब यदि यहां पर कोई भी कचरा डालता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएसआई हरजीत सिंह को आदेश दिए कि कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर कचरा डालने वालों पर निगरानी रखने के लिए एजेंसी के कर्मचारी तैनात किए जाए। कुछ लोगों ने प्वाइंटों पर कचरा उठान न होने पर शिकायत करने के लिए नंबर जारी करने का सुझाव दिया। जिस पर निगमायुक्त ने सभी प्वाइंट पर सेनेटरी इंस्पेक्टर, दरोगा व सुपरवाइजर के नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। जिन स्थानों पर डस्टबिन नहीं रखे हुए है, वहां पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। वहीं, जहां पर बिना डस्टबिन के प्वाइंट बने हुए है, उन प्वाइंटों को फाइबर लगाकर उसकी बाउंड्री करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। कुछ लोग खुले में कचरा डाल देते है। जो कि गलत है। ऐसे करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे खुले में कचरा न फेंके। निगम के वाहन को ही कचरा दे। इसके अलावा जहां डस्टबिन रखे है, केवल उनमें ही कचरा फेंके। उठान न होने पर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर को सूचना दें।

उठान न होने पर इन नंबरों पर दे सूचना -

जोन नंबर एक में कचरा उठान न होने पर नगर निगम ने सेनेटरी इंस्पेक्टरों के नंबर जारी किए है। शहरवासी वार्ड नंबर एक से तीन तक एसआई अमित कांबोज के नंबर 8059992900, वार्ड नंबर चार, आठ व नौ में एसआई प्रदीप दहिया के नंबर 9671500070, वार्ड नंबर पांच से सात तक एएसआई सचिन कांबोज के नंबर 7404310007 और वार्ड 10 व 11 में एसआई बिट्टू के नंबर 8708530851 पर कचरा उठान न होने पर सूचना दे सकते है। इसके अलावा शहरवासी नगर निगम द्वारा जारी ई-मेल आईडी newsanitationdrivemcynr@gmail.com पर भी कचरा उठान न होने के बारे में ई-मेल कर सूचना दे सकते है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads