चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान
यमुनानगर | NEWS - उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन की टीम ने कैंप के स्कूल बंसीधर शास्त्री मेमोरियल स्कूल मे जाकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत बच्चों ने चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान में बाल श्रम को कम करने के लिए रैली निकाली। जिसमे स्कूल के प्रिंसिपल दीपक शर्मा व चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई, डिविजनल बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना ने रैली को हरी झंडी दिखाई। जिसमे सभी बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए। दिन हो या रात,1098 पर करो बात, बाल मजदूरी हटाओ बच्चों का बचपन बचाओ, इस तरह से स्लोगन बोलते हुए बच्चे विभिन्न मार्गो से होते हुए निकले। जहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए कार्य करती है। यदि कोई बच्चा खोया हुआ पाया जाता है या बाल मजदूरी कराने की सूचना मिलती है अथवा किसी भी तरह बच्चों एवं महिलाओं का शोषण होने पर चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करें। जिसपर तत्काल समाधान किया जाता है।
उन्होंने बच्चो से बात करते हुए बताया कि बच्चो को हमेशा खुश रहना चाहिए, बच्चो को नियमित खेल खेलने चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चो को अगर कोई भी समस्या हो तो वह चाइल्डलाइन के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं, चाइल्डलाइन के द्वारा नाम गोपनीय रखा जाता हैं एवं बच्चो की तुरंत सहायता की जाती है, बच्चे भी अपने अधिकार को पहचानें और अधिकार को जानकर खुद को विकसित करने में अपनी भूमिका निभायें। चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने बताया कि बाल श्रम एक गंभीर समस्या है यह बच्चों को आगे बढ़ने से रोकती है। इन बच्चो को भी पढ़ने व आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। तभी हमारा देश विकसित होगा। आगे बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना ने कहा की बच्चो को उनके अधिकार दिलवाने में हर व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिससे कोई भी बच्चा वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल दीपक ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की समाज के सभी बच्चो को उनके अधिकार मिलने चाहिए। इसके लिए सभी को निरंतर प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल का स्टाफ, चाइल्डलाइन टीम से आशीष,और वॉलंटियर मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - 9 दिसंबर को भिवानी में मनाया जायेगा JJP का स्थापना दिवस - मोहशीन चौधरी