ग्रामीणों का कहना है कि डिचडे्रन से न केवल भूमि की उत्पादक क्षमता कम हो रही है वहीं पानी की प्रदूषित हो रहा है. जिससे गांवो में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे है.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पश्चिमी यमुनानहर के साथ साथ होकर गुजर रही डिच डे्रन को बंद करवाने की मांग को लेकर अब ग्रामीणों ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि डिचडे्रन से न केवल भूमि की उत्पादक क्षमता कम हो रही है वहीं पानी की प्रदूषित हो रहा है।
जिससे गांवो में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे है। समस्या को लेकर जल्द ही साथ लगते गांवो के ग्रामीण जिला उपायुक्त से मिलेगें। समाधान न होने पर धरना भी दिया जाएगा।
ग्रामीण रामलाल पोटली, नानक चंद, गुलशन, अंग्रेज सिंह, हरिसिंह, जीत राम, राकेश, ज्योतिराम, हजारी सिंह, जयसिंह, बलजीत, जगीर सिंह इत्यादि बताया कि करीब 15 वर्ष पहले पश्चिमी यमुनानहर के साथ साथ एक डिच डे्रन बनाई गई थी। जिसमें कैमिकल युक्त पानी बहता है।
डिच डे्रन के कच्ची होने के कारण इस पानी की रिसाव किसानों के खेतों में होता रहता है। जिससे उनकी भूमि की उत्पादक क्षमता तो कम हो ही रही है वहीं टयूबवैलों का पानी भी गंदा हो रहा है। डे्रन से पूरा दिन गंदी बदबू आती है। जिससे खेतों में काम करने वाले किसानों को इसका सामना करना पड़ता है।
डिच डे्रन के बनने के बाद से साथ लगते गांवो में कैंसर के मरीज भी लगातार बढ़ रहे है। कई बार सिंचाई विभाग से अधिकारियों से उन्होंने इस समस्या के समाधान की मांग की लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब समस्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए इस डे्रन को बंद किया जाना चाहिए। ताकि ग्रामीणों व किसानों को और अधिक नुकसान न उठाना पड़े।
वह केवल डिच डै्रन का रख रखाव करते है। जबकि पानी कैसा आ रहा है और इसका क्या समाधान है इस बारे पोल्यूशन विभाग से बात करनी होगी। वह इस बारे कुछ नहीं कह सकते- रूबन गर्ग, एसडीओ सिंचाई विभाग
ये भी पढ़ें..
वह केवल डिच डै्रन का रख रखाव करते है। जबकि पानी कैसा आ रहा है और इसका क्या समाधान है इस बारे पोल्यूशन विभाग से बात करनी होगी। वह इस बारे कुछ नहीं कह सकते- रूबन गर्ग, एसडीओ सिंचाई विभाग
ये भी पढ़ें..