भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान - कहा जब सरकार पोर्टल से चल रही है मंत्रियों और अफसरों की क्या जरूरत
पोर्टल से ही सरकार चलने दो, पोर्टल से हो घोटाले हो रहे है
रोहतक | NEWS - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। हुड्डा ने बीजेपी सरकार को पोर्टल और बॉन्ड पॉलिसी को लेकर निशाना साधा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पोर्टल से ही घोटाले हो रहे है। किसान का धान पोर्टल से खरीदा जा रहा है जबकि किसान पोर्टल के कारण काफी परेशान है। किसान के पास समय ज्यादा नहीं होता है। जो धान मंडियों में आ रहा है पोर्टल में ज्यादा दिखाया जा रहा है। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पिता स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की 108 वीं जयंती के अवसर पर समाधि स्थल आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बॉन्ड पॉलिसी को लेकर कहा कि एमबीबीएस स्टूडेंटस की मांगे जायज है। सरकार ने बीस गुणा फीस बढ़ा दी, नौकरी की शर्त बॉन्ड में आठ साल कर दी। जिन बच्चों का काउंसलिंग में यहां नंबर आया है अब वे दूसरे राज्यों का रुख कर रहे है। 2005 से पहले सिर्फ एक मेडिकल कालेज था, हमने कई मेडिकल कॉलेज बनाए। बाहर के बच्चे यहां पढ़ने आने लगे। सरकार की बॉन्ड पॉलिसी से फिर बच्चे बाहर जायेंगे। वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
पोर्टल को लेकर कहा कि पोर्टल से ही घोटाले हो रहे है। पोर्टल से किसान का नंबर आयेगा जबकि किसान अपनी फसल बेचने के लिए तीन दिन इंतजार कर रहा है। यह घपले पोर्टल से हो रहे है। जब पोर्टल से ही सरकार चलनी है तो मंत्रियों और अफसरों की क्या जरूरत है पोर्टल से सरकार चलने दो।
किसान आंदोलन को लेकर भी कहा जो किसानों से एमएसपी गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज केस वापिस लेने का वायदा था वह कोई भी पूरा नहीं किया।
READ ALSO - Panchkula- हरियाणा के 15 किसान यूनियन के अध्यक्ष, पदाधिकारी व किसान ने किया प्रदर्शन