पहले जिला परिषद सदस्यों व उसके बाद होगी पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना
यमुनानगर | NEWS - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा के दिशा निर्देशानुसार जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबधित रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि मतगणना संबंधित केंद्रों पर आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद वार्ड और सभी खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से सभी मतगणना केन्द्रों में की जाएगी। जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि पहले जिला परिषद सदस्यों तथा इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना जगाधरी खण्ड में हिंदू गल्र्ज कालेज में की जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ जसविन्द्र सिंह, जगाधरी के तहतसीलदार दर्शन कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।