रणजीत चौटाला ने कहा कि गांव अलाहर की धरती बड़ी की भाग्यशाली है क्योंकि इस धरती ने ऐसे बेटे को जन्म दिया है जो आज विदेश की धरती पर भी हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है
रादौर, डिजिटल डेक्स।। कुमार हयूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट अलाहर की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर में मेंबर आफ पार्लियामेंट फ्रैंकफोर्ट, जर्मनी राहुल कांबोज के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जबकि निलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, विधायक डा. बीएल सैनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष व राहुल कांबोज के पिता राजकुमार कांबोज ने की। इस अवसर पर संस्था की ओर से राहुल कांबोज व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को स्मृति चिह्ंन देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में वहां पहुंचा और राहुल कांबोज व रणजीत चौटाला को शाल व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाकियू ने बिजली निगम की ओर से चलाई जा रही सरचार्ज माफी योजना को 31 दिसंबर तक किए जाने की मांग की।
जिस पर रणजीत चौटाला ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। अपने संबोधन में रणजीत चौटाला ने कहा कि गांव अलाहर की धरती बड़ी की भाग्यशाली है क्योंकि इस धरती ने ऐसे बेटे को जन्म दिया है जो आज विदेश की धरती पर भी हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है। एक ग्रामीण एरिया से जाकर विदेशों में देश का नाम रोशन करना गर्व की बात है। इससे देश के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि बिजली निगम से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर ग्रामीण कभी भी उनसे मिल सकते है। ग्रामीणों ने मांग पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गांव की पुरानी बिजली की तारों को एक सप्ताह के अंदर बदले।
राहुल कांबोज ने कहा कि आज युवा बड़ी संख्या में विदेशों की ओर रूख कर रहे है। युवाओं को केवल वहां जाकर पैसे की ओर नहीं भागना चाहिए बल्कि ऐसे कार्य भी करने का प्रयास करना चाहिए जिससे देश का नाम भी रोशन हो।
इस अवसर पर राजकुमार कांबोज, रामकुमार वर्मा, हरपाल मारूपुर, हैप्पी खेड़ी, जरनैल पंजेटा, सरपंच रजत कांबोज, कर्ण चानना, साहिल सेतिया इत्यादि मौजूद रहे।
और ये
भी पढ़ें..