अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग के जिला अधिकारी प्रमोद सिंह ने बताया कि ग्रामोद्योग की ओर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में नौ स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए गए उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है। हर खादी के नाम से तैयार किए उत्पादों में पर्यटक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
खादी की ओर से बनाए गए उत्पाद पूरी तरह है हर्बल एवं स्वास्थ्यवर्धक हैं। इनमें मेहंदी, फेस वॉश, गुलाब जल सहित सुगंधित अगरबत्तियां प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही खादी की ओर से तैयार किए वस्त्रों की भी स्टाल लगाई गई है। इनमें खादी के गर्म वस्त्रों से लेकर पेंट कोट, जैकेट इत्यादी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पर्यटक खादी के स्वदेशी वस्त्रों को खरीदने में भी खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके साथ ही खाद्य उत्पादों के भी स्टाल लगाए गए हैं। इनमें हर्बल आचार, शहद, बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री शामिल हैं। स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए नाना प्रकार का आचार भी पर्यटकों को भा रहा है।
और ये
भी पढ़ें..