दुकानदार ने सूचना डायल नंबर 112 पर दी
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव बुबका में बीती रात चोरों ने एक आटा चक्की की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने वहां से हजारों रुपए की नगदी सहित सामान चोरी किया। चोरी की जानकारी प्रभावित दुकानदार को सुबह उस समय लगी जब वहां खड़ी साइकिल गायब मिली। उसके बाद उसने जांच की तो चोरी का पता चला। प्रभावित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बुबका निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चोर उसकी दुकान की पिछली दीवार की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और वहां से एक साइकिल, 𝟐𝟎 और दस किलोंग्राम का वजन करने वाले बाट, 𝟕𝟐 किलो गेहूं के दो कट्टे व एक पचास किलो का चावल का कट्टा, एक कटटर मशीन, एक एंड्रायड मोबाइल व गल्ले में रखी करीब चार हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।
और ये भी पढ़ें..