महिला का कहना है नगरपालिका अधिकारियों ने उन्हें कोई सूचना दिए व बिना किसी परमिशन के जबरन दो दिन पहले इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया
रादौर, डिजिटल डेक्स।। दो दिन पहले नगरपालिका की ओर से करीब 4 कनाल भूमि पर लिए गए कब्जे को रादौर निवासी एक महिला ने अवैध बताया है। महिला का कहना है कि भूमि का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
लेकिन इसके बाद भी बिना किसी सूचना के नपा अधिकारियों ने इस भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम रादौर को शिकायत लेकर इस मामलें में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता..
मैं सुपुत्री श्री प्रति सुशीला रानी नगर - पालिका के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाना चाहती हूँ कि कमेटी कार्यालय के सचिव ने बिना किसी जानकारी के हमारी जमीन पर ACB के दबाश नाजायज कब्जा करवाया के भी उस समय जब मौके पर हम में से कोई मौजूद नहीं था, जबकि कमेटी कार्यालय के पास कोई कोर्ट का कोई अर्डर नहीं था या कोई अन्य कागज नहीं है। जब कार्यालय सचिव से इसके बारे में हमने जवाब मांगा तो उसने इसका जवाब यह दिया कि मेरी मर्जी और में कोई कागज नहीं दिखाता।
भवदीय
पूजा शर्मा