अभिनेत्री तबस्सुम। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
न्यूज़ डेक्स, डिजिटल डेक्स।। मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं रही. 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उन्हें कल यानी शुक्रवार रात हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही साल 1947 में आई फिल्म ‘मेरा सुहाग’ से की थी, जिसके बाद वो कई फिल्में और टीवी शो का हिस्सा रहीं. हालांकि अब 78 साल की उम्र में इस जानी-मानी अदाकारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया !
उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था, जो एक स्वतंत्रता सैनानी थे. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. वो भी स्वतंत्रता सैनानी थीं. साथ ही एक पत्रकार और लेखिका भी थीं. तबस्सुम के पिता ने उनकी मां के धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया था. वहीं उनकी मां ने उनके पिता के धर्म को ध्यान में रखते हुए उनका नाम किरण बाला रखा था !
और ये भी पढ़ें..