सिख समुदाय के लोगों में भारी उत्साह
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पुलिस विभाग की ओर से परविंद्र सिंह मावी को एएसआई के पद पर पदोन्नित दी गई है। उनकी पदोन्नित पर क्षेत्र के अलावा सिख समुदाय के लोगों में भारी उत्साह है। बुधवार को सिख समुदाय के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल परविंद्र सिंह मावी के घर पहुंचा और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सरदार तिरलोचन सिंह तोची व सरदार अवतार सिंह ने बताया कि परविंद्र सिंह मावी ईमानदार व साफ छवि के व्यक्ति है। उन्होंने सदैव अपनी ड्यूटी का ईमानदारी के साथ निर्वाह किया है। सभी उनकी ईमानदारी के कायल है। परविंद्र सिंह को प्रमोट कर एएसआई बनाए जाने पर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों व सरकार का आभार जताया है।
इस अवसर पर सरदार दीदार सिंह, सतविंद्र सिंह रिंकू, बख्शीश सिंह गोल्डी व कमलजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरदार दीदार सिंह, सतविंद्र सिंह रिंकू, बख्शीश सिंह गोल्डी व कमलजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
और ये
भी पढ़ें..