Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- 600 से अधिक योजनाओं व सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा: संजीव कौशल


हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आईआईएम, रोहतक के 14वें स्थापना दिवस में किया छात्रों से सीधा संवाद



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), रोहतक के 𝟏𝟒वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और छात्रों के साथ सीधे संवाद करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए परिवार को एक इकाई मानकर परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाया है, जिसमें प्रत्येक सदस्य की जानकारी दर्ज है। लगभग 𝟔𝟎𝟎 से अधिक योजनाओं व सेवाओं को इससे जोड़ा जा चुका है।

छात्रों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कौशल ने कहा कि पीपीपी बनने से अब नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड बनवाने का केवल एक क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन हो रहा है। इतना ही नहीं, सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ भी पात्र लाभार्थियों को बड़ी सरलता से मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिक केंद्रित योजनाओं का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के लिए सेवा का अधिकार आयोग बनाया है। इसके अलावा, नागरिकों की सुविधा के लिए ऑटो अपील सॉफ्टवेयर (आस) भी विकसित किया है, जिसमें समयबद्ध तरीके से सेवा न मिलने पर स्वतः ही अपील अगले प्राधिकारी के पास चली जाती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अदालतों में हिन्दी भाषा पर बल देने के लिए भी न्यायाधीशों के साथ प्रयास शुरू किए हैं, ताकि प्रदेश के नागरिकों को अदालतों के आदेश हिन्दी भाषा में मिल सकें।


और ये भी पढ़ें..  
 





















































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads