चोरी की लकड़ी बरामद
यमुनानगर | NEWS - थाना छछरोली पुलिस ने सड़क के किनारे से लकड़ी काटकर चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव कोट मुस्तरका थाना छछरौली वासी कुरबान पुत्र इदु मोहम्मद वा तालिब पुत्र असगर अली चोरी से लकड़ी काटने का काम करते है। और आज भी यह दोनों एक अन्य युवक के साथ अपनी गाडी ब्लोरो पीकअप बिना नम्बर सड़क के किनारे से लकड़ी को चोरी से काटकर बेचने के लिए गांव दादुपुर जट्टान की तरफ से लेदी चौक की तरफ आयेगें। इस सुचना पर उप निरीक्षक सोमनाथ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत लेदी चौक पर नाका बन्दी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद दादूपुर जट्टान की तरफ से एक ब्लोरो पिकअप बिना नम्बर आती दिखाई दी। ब्लोरो पीकअप के चालक से गाडी को रुकवा कर जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुरबान पुत्र इदू मौहम्मद वासी गांव कोट मुस्तरका व साथ बैठे युवक ने अपना नाम तोशिब उर्फ काका पुत्र इलताफ वासी रामपुर घाट पोन्टा साहिब थाना पीरुवाला जिला सिरमौर हि०प्र० वा तीसरे युवक ने अपना नाम तालिब पुत्र असगर अली वासी गांव कोट मुस्तरका बतलाया। जब गाड़ी को चैक किया जिसमें चोरी से काटी हुई लकडी लोड शुदा पाई गई। जिसको गिनती करने पर 14 बड़े पीस वा 45 छोटे पीस कुल पीस 59 हुये। आरोपियों से एक आरी व एक कुल्हाड़ा भी बरामद हुआ। जब तीनों आरोपियों से इस लकडी के बारे पुछा जो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सके। और ना ही कटी हुई लकडी का कोई बिल दिखाया। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी तालिब व कुरबान पर थाना प्रताप नगर में पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। READ ALSO - Yamunanagar - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने डेढ़ किलो गांजा पत्ती के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार